राहुल और PM मोदी ने लोकसभा में ऐसा क्या किया, जिससे गूंज उठा सदन ?

राहुल गांधी और पीएम मोदी ने लोकसभा सदन में मिलाया हाथ

आज ध्वनिमत के साथ 18वीं लोकसभा का स्पीकर ओम बिरला को चुन लिया गया। ऐसा इतिहास में दूसरी बार हुआ है कि लोकसभा अध्यक्ष पद पर आमसहमति नही बनने के कारण चुनाव कराए गए हों। सदन में इसके अलावा आज एक और ऐतेहासिक पल देखने को मिला। जिसने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। पल था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का हाथ मिलाकर एक दूसरे को बधाई देना। दोनों को ऐसे देखकर पूरा सदन तालियों की आवाज से गूंज उठा। अब सवाल लोगों के मन में है कि आखिर दोनों नें हाथ क्यों मिलाया?

NJP HARYANA

दरअसल, सदन की यह परंपरा रही है कि सदन के नेता यानि प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी दोनों मिलकर चुने गए अध्यक्ष को उनके आसन तक छोड़ते हैं और बधाई देते है। इसी के चलते PM मोदी और राहुल गांधी स्पीकर ओम बिरला को छोड़ने गए थे और वहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और बधाई दी। बता दें बिरला ऐसे छठे स्पीकर बन गए हैं जो दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। 17वीं लोकसभा में भी वही स्पीकर थे।

PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि कि हमारा विश्वास है कि आप (ओम बिरला) आने वाले पांच साल तक हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गंधी ने ओम बिरला को बधाई दी और कहा कि “यह सदन भारत के लोगों की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है, और आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है, लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार, विपक्ष पिछली बार की तुलना में काफी अधिक भारतीय लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है.”

बीते दिन अध्यक्ष पद को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तनातनी रही थी। जिसके बाद चुनाव का फैसला लिया गया था, जिसमें NDA गठबंधन की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश को मैदान में उतारा गया था। हालांकि नंबरगेम को देखते हुए कल ही हमने कह दिया था कि ओम बिरला ही स्पीकर होंगे।

LOKSABHA NEWS : https://njpnews.com/there-is-no-consensus-on-the-post-of-speaker-in-lok-sabha-elections-will-be-held-on-june-26/