लोकसभा में अध्यक्ष पद पर सहमति नही, 26 जून को होगा चुनाव

लोकसभा में अध्यक्ष पद पर चुनाव में उतरे दोनों उम्मीदवार ओम बिरला PM मोदी का साथ और के. सुराश राहुल गांधी के साथ

18वीं लोकसभा के शत्र का आज दूसरा दिन था। जिसमें चर्चा का विषय था लोकसभा का नया अध्यक्ष कौन होगा? सत्ता पक्ष ने ओम बिरला का नाम आगे किया, लेकिन आमसहमति नही बनी। वहीं विपक्ष उपाध्यक्ष पद की मांग कर रहा था, जिसे सरकार ने ठुकरा दिया। अब लोकसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। ऐसा इतिहास में दूसरी बार होने जा रहा है । सत्ता पक्ष और विपक्ष में अध्यक्ष पद के लिए सहमति नहीं बनी और बात चुनाव पर आ गई।

कौन होगा नया अध्यक्ष?

अहसमति के बाद चुनाव का फैसला लिया गया। जिसमें सत्ता पक्ष की तरफ से ओम बिरला । वहीं विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश मैदान में होंगे। बता दें लोकसभा स्पीकर का चुनाव 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। हालांकि अगर आप नंबरगेम के हिसाब से देंखे तो वह सत्तारुढ़ NDA गठबंधन के पक्ष में है। इसलिए चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता माना जा रहा है। संभावना तीसरी बार भी ओम बिरला के ही स्पीकर बनने की है।

नामांकन किया दाखिल

ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन किया । इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता मौजूद थे। वहीं, विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया।

क्या बोले राहुल गांधी ?

बता दें लोकसभा सदन में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा- “अगर विपक्ष को उपसभापति का पद दिया जाता है तो हम लोकसभा अध्यक्ष के चयन पर सरकार का समर्थन करेंगे। राजनाथ सिंह ने उपसभापति पद के लिए विपक्ष की मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। राजनाथ सिंह ने दोबारा फोन करने की बात कही थी, हालांकि अब तक कॉल नहीं आया।”