राज इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

राज इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन राजेन्द्र सैनी के द्वारा झंडा फहराकर की गई ।इस मधुर बेला पर समस्त प्रबंधन समिति व विद्यालय के शिक्षक भी शामिल रहे । मंच संचालन शिक्षिका सोनिया सलूजा ने किया । कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों ने अपने शब्दों के माध्यम से  राष्ट्र भक्ति के भाव उजागर किए तथा देश की शहादत के लिए काम आने वाले शहीदों को नमन किया ;उन्होंने न केवल विद्यालय की सुख-समृद्धि बल्कि देश की उन्नति और कर्तव्यपालन करने की भावना को भी बताया । इसके साथ-साथ बच्चों ने देशभक्ति की कविता, भाषण, नृत्य के  माध्यम तालियाँ बटोरी I इस अवसर पर स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों में देश के प्रति भक्ति की भावना  के साथ -साथ कर्तव्यपालन व ईमानदारी की भावना पैदा करनी चाहिए ताकि वे हमेशा अपनी भारत भूमि के  प्रति समर्पित रहे। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों के ज़रिए अपने शब्द सभी के सामने प्रकट किए । इस अवसर पर कक्षा सातवीं के बच्चों ने राव तुलाराम स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं की तालियाँ बटोरी । इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन राजेन्द्र सैनी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें अपने देश के प्रति भावनात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह  करना चाहिए।