27 से 30 मार्च: योग बनाएगा निरोग

एनजेपी न्यूज, रेवाड़ी: सेक्टर तीन के कम्युनिटी सेंटर में वैसे तो कई वर्षो से योग सेवा समिति के योग शिविर आयोजित होते रहे हैं, लेकिन 27 से 30 मार्च तक 4 दिन तक आयोजित होने वाले योग जागरूकता शिविर हर लिहाज से खास रहने वाले हैं। खास इसलिए क्योंकि आयोजक, योग सेवा समिति को बतौर संयोजक इस बार साथ मिल रहा है भारत सरकार के आयुष विभाग का। आयुष विभाग की ओर से कम्युनिटी सेंटर में इन चारों दिन योग के प्रति उपयोगी जानकारी दी जाएगी। जो लोग इस योग शिविर में आना चाहें वह सुबह 6:00 बजे से पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें। वीरवार से शनिवार तक तीन दिन तक योग शिविर का समापन सुबह सवा सात बजे होगा, जबकि रविवार को अंतिम दिन 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाएगा और जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। योग सेवा समिति के संयोजक रमेश मित्तल के अनुसार नव संवतसर के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हमारे लिए भारतीय नववर्ष का आगमन है। हम योगाभ्यास के साथ नव वर्ष का स्वागत करेंगे।
  • आयुष विभाग के सौजन्य से योग सेवा समिति का जागरूकता शिविर

एनजेपी न्यूज, रेवाड़ी:  सेक्टर तीन के कम्युनिटी सेंटर में वैसे तो कई वर्षो से योग सेवा समिति के योग शिविर आयोजित होते रहे हैं, लेकिन 27 से 30 मार्च तक 4 दिन तक आयोजित होने वाले योग जागरूकता शिविर हर लिहाज से खास रहने वाले हैं।  खास इसलिए क्योंकि आयोजक, योग सेवा समिति को बतौर संयोजक इस बार साथ मिल रहा है भारत सरकार के आयुष विभाग का। आयुष विभाग की ओर से कम्युनिटी सेंटर में इन चारों दिन योग के प्रति उपयोगी जानकारी दी जाएगी। जो लोग इस योग शिविर में आना चाहें वह सुबह 6:00 बजे से पहले अपना स्थान ग्रहण कर लें।

वीरवार से शनिवार तक तीन दिन तक योग शिविर का समापन सुबह सवा सात बजे होगा, जबकि रविवार को अंतिम दिन 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जाएगा और जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। योग सेवा समिति के संयोजक रमेश मित्तल के अनुसार नव संवतसर के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हमारे लिए भारतीय नववर्ष का आगमन है। हम योगाभ्यास के साथ नव वर्ष का स्वागत करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *