एक अगस्त से रेवाड़ी जिले में 2497 नए बीपीएल कार्ड लागू : डॉ. सतीश खोला

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश खोला ने रेवाड़ी शहर में सघन जन जागरण अभियान चलाया। पंदलीप शास्त्री व उनकी टीम ने पगड़ी वफूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शंभू शर्मा, सरदार सिंह यादव,जितेंद्र, दयाकिशन गुप्ता, सुधीर स्वामी, रामा गुप्ता, गीता, मोहित सैनी समेत दर्जनों कोलोनीवासी मौजूद रहे। डॉ.सतीश खोला ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न योजना तथा आयुष्मान कार्ड योजना के 18722162 लाभार्थी है जिनको महीने का राशन तथा पांच लाख रुपयों का इलाज मुफ्त मिलना शुरू हो गया है। उन्होने बताया कि अंबाला जिले में 195958, भिवानी में 231643, दादरी में 90683, फरीदाबाद में 339677, फतेहाबाद में , गुरुग्राम में 180393 हिसार में 334874, झज्जर में 155797, जींद में 242426, कैथल में 209838, करनाल में 281666, कुरुक्षेत्र में 180051, महेंद्रगढ़ में 166937, मेवात में 248271, पलवल में 221505, पंचकूला में 79517, पानीपत में 237391, रेवाड़ी में 155956, रोहतक में 179075, सिरसा में 264029, सोनीपत में 249129, यमुनानगर में 239150 पीले व गुलाबी कार्ड बने हैं जिनके 1,87,22, 162 लाभार्थी है। डॉ.सतीश खोला ने कहा मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है। इनकी सोच गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने की है, इसलिए गरीबों के हितों की योजनाओं पर ज्यादा फोकस करते हैं। उन्होंने बताया की एक लाख अस्सी हज़ार से कम आमदनी वाले परिवार का बीपीएल कार्ड बनता है। फिर वह परिवार राशन आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना , सोलर योजना के लिए स्वत: पात्र हो जाता है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से रेवाड़ी जिले में 2497 नए बीपीएल कार्ड बने है जिनके 8370 लाभार्थी है जिनको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है । अभी सोलर योजना का भी काम शुरू हो गया है जिले के लगभग डेढ़ लाख परिवार इसका लाभ ले सकते है : सतीश खोला

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश खोला ने रेवाड़ी शहर में सघन जन जागरण अभियान चलाया। पंदलीप शास्त्री व उनकी टीम ने पगड़ी वफूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शंभू शर्मा, सरदार सिंह यादव,जितेंद्र, दयाकिशन गुप्ता, सुधीर स्वामी, रामा गुप्ता, गीता, मोहित सैनी समेत दर्जनों कोलोनीवासी मौजूद रहे।

डॉ.सतीश खोला ने बताया कि  हरियाणा प्रदेश में प्रधानमंत्री अन्न योजना तथा आयुष्मान कार्ड योजना के 18722162 लाभार्थी है जिनको महीने का राशन तथा पांच लाख रुपयों का इलाज मुफ्त मिलना शुरू हो गया है।

उन्होने बताया कि अंबाला जिले में 195958, भिवानी में 231643, दादरी में 90683, फरीदाबाद में 339677, फतेहाबाद में , गुरुग्राम में 180393  हिसार में 334874,  झज्जर में 155797,  जींद में 242426,  कैथल में 209838,  करनाल में 281666,  कुरुक्षेत्र में 180051, महेंद्रगढ़ में 166937,  मेवात में 248271,  पलवल में 221505,  पंचकूला में 79517,  पानीपत में 237391,  रेवाड़ी में 155956, रोहतक में 179075,  सिरसा में 264029,  सोनीपत में 249129,  यमुनानगर में 239150 पीले व गुलाबी कार्ड बने हैं जिनके 1,87,22, 162 लाभार्थी है।

डॉ.सतीश खोला ने कहा मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है।  इनकी सोच गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने की है, इसलिए गरीबों के हितों की योजनाओं पर ज्यादा फोकस करते हैं। उन्होंने बताया की एक लाख अस्सी हज़ार से कम आमदनी वाले परिवार का बीपीएल कार्ड बनता है। फिर वह परिवार राशन आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना , सोलर योजना के लिए स्वत: पात्र हो जाता है।

उन्होंने बताया कि एक अगस्त से रेवाड़ी जिले में 2497 नए बीपीएल कार्ड बने है जिनके 8370 लाभार्थी है जिनको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है । अभी सोलर योजना का भी काम शुरू हो गया है जिले के लगभग डेढ़ लाख परिवार इसका लाभ ले सकते है ।

रेवाड़ी की यह खबर भी पढ़े –

https://njpnews.com/chiranjeev-rao-took-stock-of-masani-barrage/