-अभा जांगिड़ ब्राह्मण प्रादेशिक सभा, हरियाणा का प्रेरक आयोजन
एनजेपी हरियाणा: समाज का हर वर्ग इन दिनों शिक्षा पर जोर दे रहा है। जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की हरियाणा प्रदेश इकाई भी इस दिशा में प्रेरक पहल कर चुकी है। बीते 1 सितंबर को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण प्रादेशिक सभा, हरियाणा के तत्वाधान में समाज के सहयोग से धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर स्थित करुनेश वाटिका में जांगिड़ समाज के मेघावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। महासभा के मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा जांगड़ा के अनुसार जांगिड़ समाज के पूरे हरियाणा प्रदेश के ऐसे विद्यार्थी सम्मानित किए गए, जिनका सत्र 2023-24 में सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस या आइआइटी में एडमिशन हुआ है।
इसी क्रम में इसी सत्र की 10वीं व 12वीं कक्षा में 90% व इससे अधिक अंक अर्जित करने वालों को और खेल जगत मे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर समाज का नाम रोशन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इनकी संख्या लगभग 200 रही। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में PKN मोटर्स खुशखेड़ा के निदेशक सतीश शर्मा को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। सतीश शर्मा की जगह उनके प्रतिनिधि के तौर पर दीपक जांगिड़ उपस्थित हुए। इसी क्रम में हनुमान प्रसाद जांगिड़ फरीदाबाद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ ने स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए सभी का स्वागत किया। उनके साथ सह स्वागत अध्यक्ष करुनेस वाटिका के मालिक जियाराम जांगिड़ व समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।